शिवपुरी माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में बाघ पुनर्वास के लिए जारी तैयारियों के बीच कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह गुरुवार की दोपहर 12 बजे जायजा लेने पहुंचे। कॉरीडोर वाले हिस्से में पांच गांवों की 1650 हैक्टेयर जमीन अधिग्रहित करने के बाद यहां मुनारे बनाने से लेकर तार फेसिंग का कार्य देखा। कलेक्टर ने पार्क अधिकारियों से चारागाह के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मनरेगा बजट से चारागाह तैयार कराएंगे। प्रशासनिक की इस पहल से पार्क प्रबंधन को भी सहयोग मिलेगा। कलेक्टर ने नेशनल पार्क में शामिल गांव अर्जुनगंवा, चक डोंगर, लखनगवां, हरनगर व मामौनी की जमीन मुक्त होने के बाद तैयारियां देखीं। कलेक्टर के संग सहायक संचालक अनिल सोनी व रेंज अफसर मौजूद रहे। मुनारे का कार्य देखा और फिर टुंडा भरका व चूरन छाछ (चुडैल छज्जा) भी देखा। पार्क में बाघ पुनर्वास को लेकर कलेक्टर भी खासी रुचि ले रहे हैं। फॉरेस्ट के साथ प्रशासन के सहयोग से कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि मनरेगा के तहत बेहतर ढंग से चारागाह तैयार करवाएंगे। चारागाह में घास इस तरह उगाई जाएगी कि बाघ को किसी तरह की समस्या ना रहे। वहीं पार्क डायरेक्टर सीएस निनामा ने बताया कि प्रशासन का सहयोग रहा तो मनरेगा बजट से चारागाह तैयार कराएंगे। बाघ जल्द लाने के लिए तैयारियां अंतिम रूप में चल रहीं हैं।
0 टिप्पणियाँ