शिवपुरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2021-22 को सुव्यवस्थित संपन्न कराये जाने के लिए शिकायत, कंट्रोल रूम एवं आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन से संबंधित समस्त कार्यवाहियों हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।
नियुक्त नोडल अधिकारी में डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर गुप्ता तथा सहायक नोडल अधिकारी के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.के.सुंदरियाल शामिल है। उक्त अधिकारी शिकायत, कंट्रोल रूम एवं आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन से संबंधित कार्य करेंगे। जिसमें शिकायतों का निराकरण करना एवं अपर जिला दण्डाधिकारी के अनुमोदन से पालन प्रतिवेदन आयोग को भेजना। हेल्पलाईन नम्बर एवं पीजीआर सिस्टम का प्रशिक्षण देना, समस्त नोडल अधिकारी, आर.ओ. एवं ए.आर.ओ. से समन्वय स्थापित कर शिकायतों का निराकरण करना एवं उनका संधारण करना, कंट्रोल रूम स्थापित करना, आर.ओ. स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना कराना, टेलीफोन अटेंण्डर की ड्यूटी एवं पंजी संधारित कराना, कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनाओं को एकत्रित करना, त्रिस्तरीय पंचायतवार प्राप्त सूचनाओं को संकलित कर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध कराना, अभ्यर्थी, राजनैतिक दल द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन कराया जाना सुनिश्चित करना, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच कराना एवं कार्यवाही करना, प्रतिदिन पालन प्रतिवेदन सचिव, म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग को भेजना तथा आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु दलों का निकायवार गठन एवं उनका प्रशिक्षण का कार्य शामिल है।
0 टिप्पणियाँ