Music

BRACKING

Loading...

बीट समाधान केंद्रों पर होगा समस्या का समाधान

 


शिवपुरी, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में ग्रामीणों की समस्या निराकरण के लिए बीट सिस्टम शुरू किया गया है। संभागायुक्त श्री आशीष सक्सेना द्वारा इस व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस सोमवार को भी संभाग आयुक्त द्वारा गूगल मीट के माध्यम से बीट समाधान केंद्र के संचालन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार के दिन वीट बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमे ग्राम पंचायत स्तर पर ही स्थानीय अमला मौजूद रहेगा। इन बीट समाधान केन्द्र पर समस्या का निराकरण किया जाएगा। पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, पुलिस का कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य विभागों का अमला भी मौजूद रहेगा। इस व्यवस्था को शुरू करने का उद्देश्य आमजन को सुविधा देना है ताकि ग्रामीणों को जिला स्तर पर आकर परेशान न होना पड़े। बीट समाधान केन्द्र के माध्यम से समझौते से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को जिले में सभी बीट समाधान केंद्र के सुचारू रूप से संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए जो नोडल बनाए गए है, सभी नोडल अधिकारी उनके क्षेत्र की निगरानी करेंगे। नोडल अधिकारी बीट समाधान केन्द्रों की व्यवस्था देखेंगे। बीट समाधान केंद्रों पर स्थानीय अमले को रजिस्टर संधारित करना है जिसमें आवेदन और निराकरण की जानकारी दर्ज करना है जिन आवेदनों का निराकरण तत्काल नहीं किया जा सकता उन पर समय सीमा में निराकरण करना होगा। इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ