Music

BRACKING

Loading...

समस्त शासकीय विद्यालय तुस्मा के शिक्षक एवं बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया आनंद मेला


 नवागढ़ ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम तुस्मा के समस्त शासकीय के एक साथ शासकीय हाई स्कूल प्रागण में उत्साह पूर्वक ढंग से आनंद मेला बच्चो द्वारा मनाया गया। तुस्मा में संचालित सभी शासकीय स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं स्कूल के अध्ययनरत बच्चों द्वारा सोमवार के इस खास दिन आनंद मेला को लेकर सुबह से ही तैयारी देखने को मिला।

शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार आनंद मेला महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ नवागढ़ विजय कुमार लहरे जी,अध्यक्ष कमल प्रसाद पटेल जी सरपंच ग्राम पंचायत तुस्मा,विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती सरिता साहू जी,गामा सिंह बंजारे,राजीव नयन शर्मा जी सहायक विकासखण्ड अधिकारी एवं सभी शिक्षकगढ आनंद मेला का सुंदरता बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।

तत्पश्चात श्रीमती सरिता साहू द्वारा फीता काटकर एवं माँ सरस्वती की तैलचित्र पर शिक्षक श्याम सुंदर साहू जी,प्रहलाद साहू ,रोहित पटेल जी,महेन्द्र कुमार कौशिक जी,बलराम पटेल जी,गुरुदयाल साहू जी,राजीव सोनी जी,सुरीत राम कश्यप जी,भूधर पटेल जी,लक्ष्मण कश्यप जी,सुशील टंडन जी,लाल जी पटेल,द्वारा दीप प्रज्वलित ,नारियल तोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य श्री श्याम सुंदर साहू ने बताया कि इस आनंद मेला में तुस्मा में संचालित सभी शासकीय स्कूल के शिक्षक/शिक्षिका की सर्व सहमति एवं बच्चों की उत्साह को देखकर आनन्द मेला का आयोजन किया गया। इस आनन्द मेला को खुशहाल बनाने के लिए ग्रामीण पहुंचे हुए थे। सात स्कूल के बच्चों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया है।

सभी बच्चों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाकर अपनी पकवान की बिक्री करते नजर आए। आनंद मेला में बच्चों द्वारा गुपचुप,समोसा,रसगुल्ला, चनाचरपटी,चराई चना,आदि बनाकर मेला में बिक्री किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ