विकासंखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शुक्ला ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण कार्य और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और समस्त मास्टर ट्रेनर्स को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। और मास्टर ट्रेनर्स की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। पहले समस्त मास्टर ट्रेनर्स चुनावी बारीकियों, आयोग के दिशा-निर्देशों को समझें। यदि अभी से मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण को गंभीरता से लेगें तभी मतदान दलों को जानकारी देने में सक्षम होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी अपने विचारों रखे और समस्त मास्टर ट्रेनर्स को मार्गदर्शन दिया।
0 टिप्पणियाँ