Music

BRACKING

Loading...

बच्चे अपने अधिकार के साथ-साथ किशोर न्याय एवं कर्तव्यों को भी जाने- अतिरिक्त जिला न्यायाधीश

 


शिवपुरी / चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के चौथे दिन नोडल चाइल्ड लाइन शिवपुरी द्वारा तात्याटोपे विद्यालय में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और सुरक्षा) की जानकारी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चाइल्डलाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव ने बताया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह संपूर्ण भारत में 14 से 21 नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत आज के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथि जिला विधिक अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा एवं विशेष अन्य अतिथि के रूप में श्री रविन्द्र कुमार ओझा सीडब्ल्यूसी सदस्य, श्रीमती सुगंधा शर्मा सीडब्ल्यूसी सदस्य, श्री राकेश परिहार विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रीमती कल्पना रायजादा ममता संस्था, जितेश जैन जिला बाल संरक्षण इकाई, विद्यालय प्राचार्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि बच्चे अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी जाने एवं किशोर न्याय से भी परिचित हों। उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड में माता-पिता से बड़ा आपका हितेषी और कोई नहीं है। आप अपनी बात माता पिता से अवश्य साझा करें। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने आव्हान किया कि वे अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करें एवं देश की तरक्की में अपना योगदान अवश्य दें।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला विधिक अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा हर बच्चों के अपने चार अधिकार हैं उन्हें उनके बारे में जानकारी होना चाहिए। साथ ही उपस्थित बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में बताया। सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री ओझा द्वारा बाल न्यायालय के बारे में बताया गया। श्रीमती सुगंधा शर्मा सीडब्ल्यूसी सदस्य द्वारा बाल कल्याण समिति से बच्चों को परिचित कराया और अवगत कराया कि कैसे बाल कल्याण समिति कार्य करती है। श्री राकेश परिहार ने विशेष किशोर पुलिस इकाई की जानकारी दी। श्रीमती कल्पना रायजादा ममता संस्था द्वारा बालिकाओं को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाया। जितेश जैन द्वारा बाल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। सेंटर समन्वयक अरुण सेन द्वारा चाइल्ड लाइन किस प्रकार कार्य करती है इससे बच्चो को अवगत कराया।
कार्यक्रम में बाल अधिकार को लेकर तत्कालीन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुस्कान रजक ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा मुस्कान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथी नोडल चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन के मास्क भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में नोडल चाइल्ड लाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव, कोलैब चाइल्ड लाइन सेंटर समन्वयक अरुण कुमार, टीम मेंबर संगीता चव्हाण, समीर खान,  विनोद परिहार, हिम्मत सिंह रावत, अवसार बानो, सुल्तान सिंह, चाइल्ड लाइन स्वयंसेवक प्रदुमन गोस्वामी, पीयूष जैन, आदर्श जैन, कृष्णकांत, दीपेश लोधी उपस्थित रहे। सभी लोगों को कार्यक्रम में सभी को स्वल्पाहार वितरित किया गया एवं फ्रेंडशिप बैंड बांधे गए एवं चाइल्डलाइन के बैच लगाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ