शिवपुरी देहात थाना अंतर्गत फोरलेन हाइवे पर शारदा सॉल्वेंट के पास बुधवार अल सुबह गिर्राज जी जा रहे पांच युवकों की कार वाहन ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाने के कारण पलट गई, जिससे कार में बैठे दो दोस्तों की मौत हो गई।
मंगलवार रात घर से हुए थे रवाना
ब्याबरा निवासी रवि यादव, लखन मीणा, नवीन मीणा, गोलू यादव, अनुराग यादव मंगलवार की रात गिर्राज जी के दर्शन करने के लिए कार में सवार होकर घर से रवाना हुए थे। सभी दोस्त रातभर यात्रा करने के बाद बुधवार की अलसुबह शिवपुरी के शारदा सॉल्वेंट के पास पहुंचे।
तभी अचानक कार ड्राइव कर रहे युवक की आंख लग गई और तेज रफ्तार में हाइवे पर दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। हादसे में रवि यादव व लखन मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवकों को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई।
सदमे में दोस्त, कुछ बताने तैयार नहीं
मृतकों के मित्र हादसे के बाद गहरे सदमे में हैं और फिलहाल कोई भी कुछ बताने तैयार नहीं था। मृतक रवि के पिता ने बताया कि वह गिर्राज जी दर्शन के लिए जा रहे थे।
0 टिप्पणियाँ