बिर्रा जांजगीर चांपा-कोरोना काल में लर्निंग लास की भरपाई और उपचारात्मक शिक्षण हेतु नवा जतन सेतु पाठ्यक्रम 2.0 का दूसरा चरण बम्हनीडीह,बलौदा,अकलतरा का प्रशिक्षण एससीईआरटी के संचालक राजेश राणा के निर्देशन,प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त एसआरजी मास्टर ट्रेनरो एच के बेहार, सुरेश साहू, अभिषेक शर्मा, रामकुमार सोनी के द्वारा द्वितीय चरण में बम्हनीडीह बलौदा अकलतरा के समन्वयक व पीएलसी प्रभारी को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसी क्रम में 10 दिसंबर से 11दिसम्बर को नवागढ़ व पामगढ़ विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयको व पीएलसी प्रभारी का दो दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात दूसरे चरण का प्रशिक्षण 13/12/2021से14/12/2021दिया जा रहा है।
डाइट प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत, एपीसी हरिराम जायसवाल ने कहा कि कोरोना काल में हुए लर्निंग लास के भरपाई के लिए शैक्षणिक सत्र के साथ आकलन की खामियों को दूर करते हुए नवा जतन सेतु पाठ्यक्रम 2.0 माध्यम द्वारा उपचारात्मक शिक्षण के आधारभूत तत्वों से अवगत कराने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण बेहद लाभकारी होगा।संकुल समन्वयक प्रशिक्षण के बाद संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। नवा जतन सेतु पाठ्यक्रम 2.0 के तहत नवा जतन कार्यक्रम प्रशिक्षण उन बच्चों के लिए तैयार किया गया है जो अपनी पिछली कक्षाओं से निचले स्तर के शैक्षिक स्तर के हैं नवाजतन कार्यक्रम प्रशिक्षण ऐसे सभी बच्चे जिनका स्तर कक्षा स्तर से कम है उन्हें कक्षा स्तर तक लाने का प्रमुख उपाय होगा सभी सीएससी व पीएलसी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने संकुल में इसके क्रियान्वयन के लिए भरसक प्रयास करेंगे।यह प्रशिक्षण सभी बच्चों को जिनका स्तर अपनी कक्षा स्तर से कम है उन्हें कक्षा स्तर तक लाने का लक्ष्य है।
प्रशिक्षण में डाइट प्राध्यापक स्वीकृति मंच जिला समन्वयक यूके रस्तोगी ने कहा कि सेतु पाठ्यक्रम 2.0 को आधार बनाकर कुछ ऐसे सुझावात्मक गतिविधियां तैयार की गई है जिसके माध्यम से शिक्षक कोरोना के संक्रमण काल के समय बच्चों के शैक्षिक स्तर में हुई गिरावट को तेज गति से ऊपर लाने के लिए इन गतिविधियों का उपयोग कर पाएंगे। संकुल समन्वयको के दो दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में विभिन्न सत्रों में भाषाई कौशल के विकास के साथ गणितीय योग्यता में अभिवृद्धि सीखने की क्षमता में वृद्धि के साथ निदानात्मक और उपचारात्मक प्रशिक्षण के विभिन्न तरीकों समूह व्यवहार के विभिन्न माध्यमों समुदाय आधारित शिक्षण समुदाय की भागीदारी प्रोफेशनल लर्निंग कमेटी की भूमिका एवं शिक्षण में उपयोगिता आदि के संबंध में प्रशिक्षक के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डाइट उपप्राचार्य एम एल पांडे, प्रद्युम्न शर्मा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की टीम अर्चना व विवेक कुमार उपस्थित रहे। जिले के सभी सीएससी व संकुल से एक पीएलसी का होगा प्रशिक्षण। उक्त जानकारी सहायक मिडिया प्रभारी उमेश कुमार दुबे ने दी।
0 टिप्पणियाँ