शिवपुरी कोर्ट से मिले निर्देश के बाद सोमवार को बैराड़ थाना पुलिस ने मुंबई के जीडीसीएल कंपनी का क्रेशर काट कर ले जाने और प्रोजेक्ट मैनेजर को बंधक बनाने के मामले में दो पर केस दर्ज
पुलिस कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट में फरियाद दायर की जिसमें पैरवी नगर के वरिष्ठ एडवोकेट एल एल एम संजीव बिलगईया की थी
हम आपको बता जिन आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है उन्होंने मुंबई की जीडीसीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बंधक बनाकर 250 करोड़ कीमत के क्रेशर को काट लिया था और SPS स्कूल के पास मैदान में रख दिया था फरियादी ने जब पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की सूत्रों द्वारा जानकारी मिली शिवपुरी पब्लिक स्कूल लॉयन अशोक ठाकुर का भांजा सम्मिलित है इसीलिए नेतागिरी की आड़ में चलते यह f.i.r. पुलिस ने नहीं की
तो आवेदक अपनी फरियाद कोर्ट में 2 लोगों के खिलाफ दायर की कोर्ट के आदेश पर बैराड़ थाना पुलिस ने बीती रोज एफ आई आर दर्ज करली है
हम आपको जानकारी दे दे कि यह है क्रेशर सड़क निर्माण के लिए कंपनी द्वारा बैराड़ तहसील क्षेत्र में लाया गया था जानकारी के अनुसार जीडीसीएल कंपनी लिमिटेड मुंबई के प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार शर्मा ने एडवोकेट के माध्यम से जिला न्यायालय में फरियाद दायर किया एडवोकेट विलगइयाँ ने बताया कि न्यायालय के विशैष न्यायाधीश ( एमपीडीपी )के जिला शिवपुरी में अनावश्यक चंद्रभान सिंह सिसोदिया पुत्र होतम सिंह निवासी महुआ नदी के पास करेरा एवं अमित जाट पुत्र प्रेम सिंह सर्किट हाउस रोड रामबाग कॉलोनी शिवपुरी के खिलाफ धारा 342 399 394 395 भादवि एवं 11,12,13 एमपीडीपीके एक्ट 1981 के तहत परिवाद दायर किया गया न्यायालय ने परिवाद के उल्लेखित थत्यो से अपराध घटित होना पाया अतः धारा 156 (3) दंप्रसं के तहत थाना प्रभारी विरार को आदेशित किया गया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट , अनुसंधान कार्य किया जाए एवं शीघ्र अनुसंधान पूर्ण करें न्यायालय के समक्ष अनुसंधान रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के संबंध सूचना 3 दिन अर्थात 10 दिसंबर 2021 को न्यायालय के समक्ष आवश्यक रूप से प्रस्तुत की जाए जिसके बाद बैराड़ थाना टीआई सतीश चौहान ने कोर्ट का आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिवपुरी जिले में चंद सालों से व्यवस्थाओं को चकनाचूर करती दबंगई गुंडागर्दी और पुलिस चुप रहती है आज इस कंपनी के सात घटना घटित होने से और फरियादी को न्यायालय में याचिका दायर करने पर लोगों की समझ में आया है हालांकि को यह पूरा खेल एक राजनीतिक के चलते हुआ है
0 टिप्पणियाँ