खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास नगर में एक शादी समारोह में एक युवक ने गाना बदलवाने को लेकर विवाद खडा कर दिया। इसी विवाद ने युवक ने एक युवक के सिर पर हसिए से हमला कर दिया,साथ में बचाने आए युवकी भी अगंली और अंगूठा काट दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास में सोमवार देर रात बदरवास निवासी बहादुर परिहार के बेंटे गोलू की शादी थी। रात 11 बजे बारात आयोजन स्थल साक्षी गार्डन जा रही थी। बारात में रिंकू जाट, सचिन व राहुल जाट भी शामिल थे। इसी दौरान कस्बे के ही राजवीर परिहार शराब के नशे में धुत होकर बारात में घुस आया और बैंड पर गाना बदलवाने के नाम पर रिंकू से झगड़ा करने लगा।
बारातियों ने बीच-बचाव कर राजवीर को भगा दिया, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से आया और पीछे से रिंकू के सिर में हंसिया मार दिया, रिंकू जैसे ही पलटा उसने सिर के अगले हिस्से पर दूसरा बार किया।
रिंकू लहूलुहान होकर नीचे गिरा तो राजवीर ने रिंकू को जान से मारने की मंशा से उस पर और वार किए। इसी दौरान उसके दोस्त सचिन और राहुल जाट आ गए तो राजवीर ने सचिन के हाथ पर भी हंसिए से वार कर दिया, जिससे उसकी अंगुली और अंगूठा कट गया। रिंकू के अनुसार झगड़ा तब बढ़ा जब राजवीर ने उसकी जेब से पैसे छीने। बकौल रिंकू आरोपी उसके गले में पहनी हुई चैन भी छीन कर भागा है। बदरवास टीआई राकेश शर्मा की माने तो झगड़ा गाना बदलवाने को लेकर हुआ है।
0 टिप्पणियाँ