राज्य शासन द्वारा 16 दिसम्बर को वैक्सीनेशन के लिए चलाये जा रहे विशेष महा अभियान और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिले में की गई तैयारियों के संबंध में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने ब्लॉक वाइज समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इन्जेक्शन, पीपीई किट और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखें। कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड
सेंटर स्थापित करें। जिले में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें। जिला अस्पताल में पर्याप्त स्टॉफ रखें।
अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। वैक्सीनेशन के लिए चलाये जा रहे विशेष महाअभियान में
स्व-सहायता समूह, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
श्रीमती सिंधिया ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कोविड-19 को हराने के लिए वैक्सीनेशन ही एक उपाय हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के विशेष महाअभियान की तैयारियों में कोई कमी न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। वैक्सीन के दोनों डोज लगें, इसका विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने जानकारी दी कि जिले में सभी ब्लॉक में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। खाद्य विभाग की राशन दुकानों पर यह सूचना प्रदर्शित की जा रही है कि वैक्सीनेशन नहीं होने पर राशन नहीं मिलेगा। ऑक्सीजन प्लांट की टैस्टिंग कर ली गई है और 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर भी रिजर्व में रखे गये है। जिले के सभी ब्लाक/तहसील स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 209 बेड ऑक्सीजन युक्त बनाये गये है। जिला अस्पताल में एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र चालू किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ