आरटीपीसीआर टेस्ट सख्ती से प्रारंभ करवाए, ढ़ील न दें
प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने वर्चुअली बैठक में दिए निर्देश
कोविड-19 टीकाकरण में जिला प्रदेश में पहले स्थान पर होने पर दी बधाई
नए वेरिएंट को ध्यान में रखकर जिले में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, जिले में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरतें, आरटीपीसीआर टेस्ट सख्ती से प्रारंभ करवाएं, इसमें ढ़ील न दें। यह निर्देश खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को जिला अधिकारियों की वर्चुअली मीटिंग में दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से पहले से सतर्क रहना पड़ेगा। कई स्थानों पर नए वेरिएंट के मरीज पाए गए है, जिले में टेस्टिंग बढ़ाई जाए।
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अधिकारियों से कहा कि विदेश से आने वाले व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच करवाई जाए। नए वेरिएंट से तीसरी लहर की आंशका को ध्यान में रखकर इससे बचाव के उपायों पर अमल किया जाए। अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था रखें तथा दवाईयों आदि का स्टॉक सुनिश्चित किया जाए। शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को कोरोनारोधी वैक्सीन के दोनों डोज शीघ्र लगा दिए जाए। कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन में मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाए।
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा जिले में संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत की गई तैयारियों से प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया गया तथा कोविड-19 टीकाकरण में प्रगति की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा कोविड-19 टीकाकरण में आगर-मालवा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर होने से कलेक्टर सहित पूरी टीम को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ