त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021 की आदर्श आचरण संहिता निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय चरण अंतर्गत 13 दिसंबर से 20 दिसम्बर तक कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में जिला पंचायत सदस्यों के लिये नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किये जाएगें। उक्त अवधि के दौरान प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी के मुख्य द्वार पर कानून और व्यवस्था बनाये रखने हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्री आशीष यशवाल की ड्यूटी लगाई जाती है।
0 टिप्पणियाँ