उप संचालक कृषि यू एस तोमर ने बताया है कि वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (ड्रिप और स्प्रिंकलर) के अतिरिक्त लक्ष्य जारी किये जा रहे है। कृषक दिनांक 14 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 27 दिसंबर को निकाली जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 12 बजे बाद पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी । किसानों से अपील की गई है कि यदि वे इस योजना के अंतर्गत अनुदान पर सिंचाई उपकरण प्राप्त करना चाहते हैं तो पोर्टल पर समय सीमा में आवेदन प्रस्तुत करें।
0 टिप्पणियाँ