मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार शिवपुरी जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत संपादित होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार 20 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नियत की गई है। गौरतलब हो कि आयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच ,सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार अन्य पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ