अपर जिला दंडाधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला एवं एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पिछोर में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर जे पी गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती छवि विरमानी, तहसीलदार अखिलेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी एस.डी.ओ यादव, थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, जनपद पी.आई. आर.के.टेंगर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।अपर जिला दंडाधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने स्ट्रांग रूम की बारीकियों के ऊपर ध्यान देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जायें। एडीएम श्री शुक्ला द्वारा मतगणना स्थल, सामग्री वितरण एवं वापसी, पार्किंग स्थल व्यवस्था की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ