शिवपुरी कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बैराड़ी में गुरुवार को दाताराम पुत्र मिट्ठू जाटव ने महज इसलिए कीटनाशक पी लिया, क्योंकि उसकी पत्नी रीना ने खाना बनाने में देर कर दी। जिसके कारण वह काम पर जाने में लेट हो गया। दाताराम को कीटनाशक पीता देख पत्नी ने भी गुस्से में आकर इल्लियों को मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
झगड़े से क्षुब्ध था दाताराम
दाताराम के अनुसार पत्नी ने खाना देर से बनाया तो पहले तो उसने खाना खाया ही नहीं, बाद में खाना खा लिया, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा हो गया। यही वजह रही कि उसने जहर पी लिया।
पड़ोसी से हुए झगड़े से क्षुब्ध होकर खाया जहर
पति के बयानों से इतर उसकी पत्नी रीना का कहना है कि उनके एक पड़ोसी का उनसे गाड़ी को लेकर विवाद हो गया था। यही कारण रहा कि दोनों पति-पत्नी ने जहर खाया है
0 टिप्पणियाँ