शिवपुरी: जिले की नगर परिषद पिछोर में रियान वाटर सप्लायर कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जो कार्य सरकारी दस्तावेजों में पूर्ण दिखाया जा चुका है, वह असल में जमीन पर शुरू ही नहीं हुआ है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पिछोर के नागरिकों ने कलेक्टर के नाम शिकायती पत्र सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
2018 से अधर में लटका है कार्य
शिकायती पत्र के माध्यम से रामसकुमार, कल्ली, इन्द्रा और ज्योति सहित अन्य वार्ड वासियों ने बताया कि नगर परिषद पिछोर में वाटर सप्लायर का कार्य वर्ष 2018 से जारी है। आश्चर्यजनक रूप से यह कार्य दस्तावेजों में पूर्ण हो चुका है, लेकिन वार्डों की स्थिति इसके उलट है।
ग्रामीणों के मुख्य आरोप:
दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा: कंपनी द्वारा कार्य को कागजों पर शत-प्रतिशत पूर्ण बता दिया गया है।
नहीं डली पाइप लाइन: धरातल पर अभी तक कई वार्डों में न तो मोटर पाइप डाले गए हैं और न ही पाइप लाइन का जाल बिछाया गया है।
पानी का संकट: जल प्रबंधन की कोई व्यवस्था न होने से स्थानीय लोग काफी परेशान और दुखी हैं।
जांच और काम पूरा करने की मांग
परेशान नागरिकों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि रियान वाटर सप्लायर कंपनी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही, कंपनी को आदेशित किया जाए कि वह जल्द से जल्द पाइप लाइन डालने और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य पूरा करे ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सके।....

0 टिप्पणियाँ