बिर्रा- तमिलनाडु के नीलगिरी कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित अन्य 12 अधिकारियों की मौत हो जाने पर आज बस स्टैंड चौक पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रथम जिलाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाती।आज देश ने सैन्य अफसर को खोया है।हम सब मिलकर उनकी कुर्बानी को भारत मां को समर्पित करते हैं। कार्यक्रम को अधिवक्ता लक्ष्मी बंजारे ने भी संबोधित करते हुए नमः आंखों से श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तिवारी ने किया और कहा कि-स्वर्ग में भी सुरक्षा की बात आया होगा,तभी ईश्वर ने रक्षा के लिए उन्हें बुलाया होगा........ उन्होंने कहा चुंकि सैनिक कभी मरते नहीं है बल्कि वे शहीद होते हैं।इस श्रद्धांजली सभा में किकिरदा के पूर्व सरपंच ठा बलराम सिंह, बिर्रा सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान,जनपद प्रतिनिधि एकादशिया साहू,मंडी अध्यक्ष मणीलाल कश्यप,अवध बिहारी कश्यप,रामलाल बघेल, शशिभूषण कश्यप,सम्मेलाल यादव,चित्रभानू पांडेय,कमलेश, सुरेशचंद, बजरंग साहू, तुकाराम,दिलीप, संतोष कुमार, छोटेलाल कैवर्त्य सहित पंचगण उपस्थित थे।दो मिनट मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर सभा का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ