त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नाम निर्देशन एप्लीकेशन के माध्यम से नामनिर्देशन भरने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है। इस संदर्भ में स्थानीय ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं की महत्वपूर्ण बैठक पिछोर में अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर जे.पी.गुप्ता ने ली।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एप्लीकेशन का उपयोग करने से पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों को चौबीस घंटे नाम निर्देशन तैयार करने की सुविधा रहेगी। यह सहज सरल पारदर्शी प्रक्रिया है इसमें त्रुटि रहित नामनिर्देशन भरा जा सकेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा रहेगी। साथ ही चेक लिस्ट मिलान की सुविधा भी रहेगी। अनुविभागीय अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि इस एप्लिकेशन का उपयोग निजी कंप्यूटर लैपटॉप पर, ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र पर किया जा सकता है। ऑनलाइन प्रशिक्षण सह बैठक में पिछोर जनपद अंतर्गत सभी ऑनलाइन कार्य करने वाले उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ