कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान उर्पाजन केन्द्रों की सतत निगरानी एवं केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 13 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त नोडल अधिकारी आवंटित उपार्जन केन्द्र पर खरीदी हेतु समुचित व्यवस्था, जैसे बारदाना, तौलकांटा, सिलाई मशीन, परिवहन आदि व्यवस्थाओं की निगरानी एवं आने वाली समस्याओं का निपटारा कर खरीदी कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराएगें।
आवंटित उर्पाजन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था कोटा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर गुप्ता, हरदौल प्रो.एग्रीकल्चर कम्पनी श्री बाबा पूरन दास वेयर हाउस ग्राम रातौर शिवपुरी के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरवाल, जय बाबा पूरनदास (पारागढ़ केन्द्र के किसानों के लिए) जय बाबा पूरनदास वेयरहाउस मगरौनी के लिए डीएसओ श्री विपिन पटेल, विपणन सहकारी संस्था नरवर उपमण्डी नरवर के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती रूचि अग्रवाल, सेवा सहकारी संस्था मगरौनी पैक्स गौदाम पनघटा मगरौनी के लिए उपसंचालक कृषि श्री यू.एस.तोमर, सेवा सहकारी संस्था नरवर पैक्ट गोदाम पार वाली माता शिवपुरी रोड़ नरवर के लिए सीनियर कार्पोटिव इंस्पेक्टर श्री सुधीर कुशवाह, सेवा सहकारी संस्था नरौआ पैक्स गौदाम नरौआ के लिए डीएमओ श्री विनोद कोठिया, ग्राम संगठन सीहोर के लिए जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री अरविंद भार्गव, सेवा सहकारी संस्था दिहायला उपमण्डी करही जीएमसीसीव्ही श्री आर.एस.भदौरिया, सेवा सहकारी संस्था सुनारी पैक्स गोदाम सुनारी के लिए सहकारिता निरीक्षक श्री पार्थ दुबे, सेवा सहकारी संस्था टोड़ा समिति मुख्यालय नयी बस्ती सिरसौद पिछोर के लिए नायब तहसीलदार करैरा श्री विराठ अवस्ती, सेवा सहकारी संस्था टीला मण्डी करैरा के लिए नायब तहसीलदार श्री राजेन्द्र जाटव, सेवा सहकारी संस्था बमरा टीएसएस वेयर हाउस जेल रोड पोहरी के लिए श्री राजेश पाठक को नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ