शिवपुरी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 हेतु विकासखण्ड बदरवास के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु पंचायतों के समूह (क्लस्टर) स्तर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए है। जबकि नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार रन्नौद श्रीमती प्रेमलता पाल का कार्य क्षेत्र संपूर्ण जनपद पंचायत होगा।
विकासखण्ड बदरवास के संपूर्ण ब्लॉक के पंच एवं सरपंच पद का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री नगर परिषद बदरवास श्री सुलभ पाठक को नियुक्त किया गया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय तहसील कार्यालय मुख्यालय बदरवास का कक्ष क्रमांक-दो रहेगा। ग्राम पंचायत बरखेड़ाखुर्द, बूढ़ाडोंगर, चितारा, तिलातिली, बारई, बड़ोखरा, मांगरोल, बांयगा, अटलपुर, सुमैला, खजूरी, सड़बूढ़, रिजौदी, बामौर के लिए नायब तहसीलदार बदरवास श्री दिनेश चौरसिया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय तहसील कार्यालय मुख्यालय बदरवास का कक्ष क्रमांक-तीन रहेगा।
ग्राम पंचायत खतौरा, रामगढ़, एजवारा, मडवासा, बरोदिया, झण्डी, मेघोनाबड़ा, अलावदी, इंदार, बारौद, विजरौनी, कुसुअन, पीरोठ, तरावली, गिन्दौरा के लिए कृषि विकास अधिकारी बदरवास श्री एस.के.सडैया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय पंचायत भवन खतौरा रहेगा।
ग्राम पंचायत मुढैरी, रामपुर, सालौन, अगरा, चंदौरिया, झूलना, धामनटूक के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बदरवास श्री अजय कुमार रोहित को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल खरैह रहेगा।
ग्राम पंचायत अकाझिरी, सुनाज, टीलाकला, इचौनिया, वेदमऊ, माढा, मथना, पगारा, श्रीपुरचक, रिन्हाय, कुटावारा, धंधेरा के लिए एसएडीओ बदरवास श्री सुनील दत्त कटारे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका तहसील कार्यालय रन्नौद रहेगा। जबकि उपयंत्री लो.नि.विभाग बदरवास श्री के.के.शुक्ला को रिजर्व रखा गया है।
ग्राम पंचायत खतौरा, रामगढ़, एजवारा, मडवासा, बरोदिया, झण्डी, मेघोनाबड़ा, अलावदी, इंदार, बारौद, विजरौनी, कुसुअन, पीरोठ, तरावली, गिन्दौरा के लिए कृषि विकास अधिकारी बदरवास श्री एस.के.सडैया को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय पंचायत भवन खतौरा रहेगा।
ग्राम पंचायत मुढैरी, रामपुर, सालौन, अगरा, चंदौरिया, झूलना, धामनटूक के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बदरवास श्री अजय कुमार रोहित को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल खरैह रहेगा।
ग्राम पंचायत अकाझिरी, सुनाज, टीलाकला, इचौनिया, वेदमऊ, माढा, मथना, पगारा, श्रीपुरचक, रिन्हाय, कुटावारा, धंधेरा के लिए एसएडीओ बदरवास श्री सुनील दत्त कटारे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका तहसील कार्यालय रन्नौद रहेगा। जबकि उपयंत्री लो.नि.विभाग बदरवास श्री के.के.शुक्ला को रिजर्व रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ