Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी में गाय की मौत के बाद आपसी बहस:दुकान संचालक बोला- परिषद के कर्मचारियों ने कहा था,जब ये मर जाएगी तब ले जाएंगे,

 


शिवपुरी जिले के कोलारस नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गुरुवार शाम एक गाय ने सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार,क्षेत्र के जनरल स्टोर संचालक नमन गोयल की दुकान के सामने आज दोपहर एक बीमार गाय तड़प रही थी। नमन ने फोन पर नगर परिषद को फोन पर इस बात की सूचना दी ताकि वह इसे ले जाएं और समय पर इलाज मुहैया करा दें। नमन के अनुसार सूचना पर नगर परिषद के कर्मचारी आए थे और उन्होंने गाय को देखा भी, लेकिन उसे इलाज के लिए ले जाने की बजाय यह कह कर चले गए कि जब यह मर जाएगी तो ले जाएंगे। बताया जा रहा है कि गाय ने देर शाम तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

मैं मौके पर ही था

कोलारस सीएमओ, महेश चंद्र जाटव ने बताया कि मैं भी उस समय एबी रोड पर मास्क चेकिंग में था। मुझसे जब दुकानदार ने बोला तो मैंने तत्काल कर्मचारी से बोला कि इस गाय को यहां से उठवा लो, जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार गलत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ