जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज खंगालना शुरू किए। जिस पर आपे मालिक का पता कर तलाश की गई और वाहन स्वामी मनीष पाल निवासी सिकंदरा से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने बताया कि वह आपे घर में रखकर शादी में चला गया है। 19 फरवरी को आपे स्वामी जब वापस आया तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आपे को चैक किया तो बैग उसी में रखा गया। यहां बैग को पुलिस ने अपने सुपुर्द किया और बैग मालिक को सूचना दी। सूचना पर प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बैग को चैक किया तो सभी सामान व आभूषण सुरक्षित थे।
बैग मिलने पर प्रदीप ने पुलिस का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव, सउनि संजय कुमार भगत, प्र.आर. हिमाचल सिंह, आर. पीकेश कुमार, आशीष शर्मा, मनीष गोस्वामी, सैनिक हरीराम की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ