शिवपुरी। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में लालाराम पुत्र गंगा निवासी बरोत तहसील पिछोर पहुंचा । यहां एक आवेदन के माध्यम से अपनी समस्या बताते हुए लालाराम ने कहा कि उसकी भूमि की खसरा खतौनी एवं अक्स में नाम दर्ज था लेकिन पटवारी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति कलुआ से सांठगांठ कर मेरे नाम के स्थान पर उसका नाम दर्ज कर दिया है। जब सुधार के लिए मैं पटवारी के पास पहुंचा तो उसने ₹20000 मांगे और कहा कि मेरी कई शिकायत की तो पूरी भूमि ही खुर्द करवा दूंगा और तुम भूमिहीन हो जाओगे। युवक ने कलेक्टर से मांग कर मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ