Music

BRACKING

Loading...

*श्रीकृष्ण जी की सुंदर झांकी के साथ नागलीला महोत्सव का शुभारंभ*

 


बिर्रा- नवागढ़ विकासखंड के आदर्श ग्राम पंचायत केरा के बरतालाब में श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी के साथ आतिशबाजी करते हुए ग्राम भ्रमण किया गया। तत्पश्चात् आकर्षक सजावट

बरतालाब में नाव के सहारे कृष्णमयी भक्ति की धुन पर आयोजनकर्ता बीच तालाब में प्रथम दिवस मत्स्यावतार की झांकी की प्रस्तुति की गई।बरतालाब के चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।यह आयोजन 12 फरवरी तक चलेगा जिसमें आज द्वितीय दिवस संध्याकालीन समय में श्रीकृष्ण द्वारा नागनाथन,तृतीय दिवस गजग्राह युद्ध की सुंदर झांकी और 12 फरवरी अंतिम दिवस श्रीकृष्ण द्वारा दावानल राक्षस का वध के साथ समापन होगा।नागलीला महोत्सव का इस प्रथम वर्ष में टूरिंग टॉकिज,झुले,मनिहारी दुकान सहित मनोरंजन सुविधाओं की दुकानें सजी हुई है। आयोजन को लेकर आरके ग्रुप केरा एवं समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ