मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से चिकित्सा अधिकारी दिनारा को सीएचसी करैरा का प्रभार तथा चिकित्सा अधिकारी सिरसौद को उनके मूल पदस्थापना पीएचसी मनपुरा के लिए कार्यमुक्त किया गया है।
जारी आदेश के तहत सीएमएचओ डॉ.पवन जैन द्वारा डॉ.अरविंद अग्रवाल चिकित्सा अधिकारी पीएचसी दिनारा को खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद में नियुक्त डॉ.संतकुमार शर्मा को उनके मूल पदस्थापना स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनपुरा के लिए कार्यमुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ