Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : जमीनी को लेकर दो पक्षों में विवाद

 पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बूढाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह हुई थाने में शिकायत

एक पक्ष के फरियादी सुरेश जाटव पुत्र गोरे जाटव 52 साल निवासी ग्राम बूढाखेड़ा ने बताया कि शनिवार शाम के करीवन 4 बजे की बात है मैं तथा मेरा लड़का शेरू अपने गेत में तार फेसिंग कर रहे थे तभी मेरे परिवार के कांशीराम जाटव व राजेन्द्र जाटव आए और बोले कि हमारे गेंत में तार फेसिंग क्यों कर रहे हो। जिस पर मैंने कहा कि यह हमारा गेंत है। इसी बात पर कांशीराम व राजेन्द्र गाली—गलौंज करने लगे। गाली देने से मना किया तो मेरी व मेरे लड़के की लाठियों से मारपीट कर दी।

वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी कांशीराम पुत्र श्रीया जाटव 50 वर्ष का कहना है कि जब वह अपने खेत पर गया तो पता चला कि उसके परिवार के सुरेश जाटव, शेरू जाटव उसके गेंत में मुड्डी गाढ़ रहे हैं जब मना किया तो गाली—गलौंज करने लगे। गाली देने से मना किया तो लात—घूसों व लाठियों से मारपीट कर दी और कहा कि अगर थाने गए तो जान से मार देंगे।  मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ