Music

BRACKING

Loading...

विधानसभा क्षेत्र-25 शिवपुरी में विधायक कप बालक एवं बालिका फुटबॉल खेल प्रतियोगिता प्रारंभ

 ब्रज रावत
 प्रदेश में खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओ की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2021-22 में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप बालक अथवा बालिका वर्ग में- कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बॉक्सिंग, हॉकी, जुड़ो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस एवं बॉस्केटबॉल में से जो भी खेल क्षेत्र में प्रचलित हो उसमें से 01 लोकप्रिय खेल का चयन कर आयोजन 1 से 31 मार्च 2022 के मध्य आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे।
इसी क्रम में विधायक की अनुशंसा पर विधायक कप का आयोजन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित किये जा रहे हैं। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी में 06 दिवसीय बालिका अथवा बालक वर्ग की फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन शिवपुरी के पोलोग्राउण्ड में किया जा रहा है जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चन्देल, अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति शिवांगी अग्रवाल, महिला बाल विकास अधिकारी श्री देवेन्द्र सुन्द्रयाल, शिक्षा विभाग के क्रीडा अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तोमर, फिजिकल कॉलेज प्रभारी श्री जगदीश मकवाना उपरिथित रहे। जिसमे सभी अतिथियों का स्वागत जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, डॉ.के.के.खरे द्वारा किया गया। साथ में उपस्थित वरिष्ठ क्रिकेट खिलाडी श्री छोटे खान, श्री गिरिश मिश्रा, कराते संघ के श्री हितेन्द्र दांडे, बैडमिन्टन एसोसिएशन के श्री निखिल चौकसे आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं फुटबॉल का पहला मुकाबला शुरू किया गया। आज का पहला लीग मुकाबला फुटबॉल बालक वर्ग में पोलोग्राउण्ड पर फिजिकल अथवा सुपर इंडियन के बीच खेला गया जिसमें दोनो टीमों ने 1-1 गोल किया जिससे टीमों को 1- 1 पाइंट मिला। दुसरा मुकाबला बाज एफ.सी अथवा बापू अकादमी बी के मध्य खेला गया। दोनो टीमो द्वारा कोई गोल नही किया गया। जिससे टीमों को 1-1 पोइंट मिला। आज शाम का तीसरा मुकाबला पोलोग्राउण्ड में बापू अकादमी अथवा डी.एस.वाय.डब्ल्यू.ए., चौथा मुकाबला बाज एफ.सी अथवा फिजिकल के मध्य खेला जा रहा हैं और हैप्पी डेज स्कूल में यंग बॉयज अथवा बापू अकादमी ए. के बीच खेला जा रहा है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी में बालक एवं बालिका वर्ग में फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में किया जा रहा है। जिसमें निर्णायक एवं संचालन समिति बनाई जा चुकी है, सभी बालक अथवा बालिका खिलाडियों का लीग मुकाबले खेले जायेंगे। यह प्रतियोगिता 26 से 31 मार्च तक की जाएगी। खेल और युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे एवं प्रतियोगिता का संचालन कमल सिंह बाथम द्वारा किया जा रहा है।                                  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ