(साहू मोहल्ला द्वारा लगातार 20 वर्षो से हो रही आयोजित)
बिर्रा-साहू मोहल्ला द्वारा आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण का आज चतुर्थ दिवस पर जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर रामायण गायन का रसपान किया।
श्री जयपुरिया ने अपने संबोधन में कहा कि साहू मोहल्ला द्वारा लगातार 20 वर्षो से अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है।
इस अवसर पर घनश्याम कर्ष,लोकपाल देवांगन,हेमंत देवांगन,पवन केशरवानी,नितेश सोनी समिति के संरक्षक बल्दू साहू,फागुलाल,विशेश्वर,चंदराम,अध्यक्ष एकादशिया साहू,
बजरंग साहू,उपाध्यक्ष रामप्रसाद साहू,लेखराम,कोषाध्यक्ष चित्रा श्रीवास रमेश साहू सहित समस्त मोहल्लेवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ