आयुष चिकित्सा शिविर में 327 रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण
गुना
भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत संचालनालय आयुष भोपाल (म.प्र.) के निर्देशानुसार जिला आयुष कार्यालय गुना के तत्वाधान में विगत दिवस आयुष ग्राम एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर रैहपुरा में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. के. एस. गनावे ने जानकारी दी कि देते हुए बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर में 183 रोगियों ने आयुर्वैदिक एवं 144 रोगियों ने होमयोपैथिक इस प्रकार कुल 327 रोगियों ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया। आयोजित शिविर में जनसामान्य को औषधीय पौधों के उपयोग की जानकारी दी गई। मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञों से परामर्श हेतु आयुष क्युअर् एप की जानकारी भी दी गई। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर योगाभ्यास भी करवाया गया। शिविर में मुख्यतः वातरोग, चर्म रोग, कास, श्वास, प्रतिश्याय, मधुमेह, स्त्रीरोग की चिकित्सा के साथ साथ कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित कर, रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आर्सेनिक एल्ब एवं त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया । शिविर मे आयुष ग्राम प्रभारी डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. अंकेश अग्रवाल, डॉ. अनूप सोनी, हितेन्द्र रघुवंशी, दशरथ प्रसाद, रुकमणि धाकड़ एवं सेवकार गुर्जर, संदीप रघुवंशी, मोहिनी भार्गव, धन सिंह ने सेवाएं प्रदान कीं
0 टिप्पणियाँ