Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : अतिक्रमण पर नगर पालिका की दूसरे दिन भी कार्रवाई


नगर पालिका द्वारा थीम रोड पर चिह्नित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को कमला गंज और ग्वालियर बायपास क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। खास बात यह है कि नगरपालिका के जिस थीम रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है, उसमें गुरुद्वारा के पास गुमटी रखकर किए गए अतिक्रमण को अब तक नहीं हटाया गया है, जबकि नागरिक जनसुनवाई और नगरपालिका जाकर शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

दरअसल इन दिनों नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को उन्होंने कमला गंज क्षेत्र में कार्रवाई कर 30 मिनट तक अतिक्रमण हटाया। वहीं ग्वालियर बायपास से गुमटियों के साथ साथ दो अन्य अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर पालिका अमले ने की।

सीएमओ शैलेश अवस्थी ने बताया कि लंबे अरसे से नोटिस देने के बाद भी जब लोग अतिक्रमण हटाने तैयार नहीं हुए तो फिर थीम रोड पर हमने नगर पालिका अमले के साथ पहुंच कर नालियों और सड़क पर कब्जा करने वाले लोगों के अतिक्रमण हटाए। सीएमओ ने बताया कि कमलागंज पुल के पास दो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

वहीं नवग्रह मंदिर के पास नाली के ऊपर बना लिए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसी तरह ग्वालियर बायपास पर बनी दो गुमटियां और नाली पर किया गया अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगरपालिका अमले ने की।

जनसुनवाई में शिकायत की, अब तक नहीं हुई सुनवाई

महावीर नगर में रहने वाले रामदयाल जैन, मनीष जैन, पिंकी शर्मा, देवेंद्र खटीक, मोनू नामदेव और दीपक चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि कई बार वह नगर पालिका में आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की अपील कर आए पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को जनसुनवाई में भी 15 दिन पहले लोगों ने पहुंचकर आवेदन दिया पर उसे भी अनसुना कर दिया। अब जब थीम रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है तो उसमें गुरुद्वारा के पास महावीर नगर को जोड़ने वाले रास्ते पर बने इस अतिक्रमण को भी हटना चाहिए।

गंदगी मिली, थमाए नोटिस

नपा के सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही जहां जहां अतिक्रमण लोगों ने कर रखा था वहां वहां अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी हमने दिए। अब यदि नोटिस मिलने के बाद भी अतिक्रमण कर्ता यहां से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो इन्हें भी यहां से हटाए जाएगा। गंदगी फैलाने वालों को भी कार्रवाई की जद में लिया है।

अतिक्रमण नहीं हाेने देना हम सबकी जिम्मेदारी

देखिए थीम रोड शहर की सबसे आकर्षक रोड है और इस रोड पर स्वच्छता रखना अतिक्रमण ना होने देना, हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए हमने यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। जहां अभी अतिक्रमण और लोगों ने कर रखा है उसे भी हम जल्द हटा देंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ