हर महीने एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभों से देशभर के मौसम में परिवर्तन देखन को मिल रहा है। 28 फरवरी 2022 को एक पश्चिम विक्षोभ अफगानिस्तान के ऊपर एक्टिव हुआ है, जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलने लगे है। बादल छाने के साथ आज (MP Weather Update Today 28 Feb 2022) बारिश के आसार बन रहे है। मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है और 18 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है। पिछले 24 घंटे में शहडोल संभाग, नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभागों में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। शहडोल और रीवा संभाग के तापमान में बदलाव देखने को भी मिला, बाकी जगह कोई परिवर्तन नहीं हुआ।वही सबसे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस खजुराहों और नौगांव में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश कर गया है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में बारिश हो सकती है और इंदौर-ग्वालियर में बादल छा सकते है।। वही बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और वहीं चक्रवाती घेरा भी मौजूद है, जिसके असर से इंदौर सहित प्रदेश भर में तेज हवा का रुख देखने को मिल रहा है।इसके बाद 2 मार्च को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में इजाफा होगा और गर्मी बढ़ेगी ।
0 टिप्पणियाँ