जिले में डेंगू पखवाड़ा 9 मई से संचालित किया जा रहा है। जो 23 मई तक चलाया जाएगा। इसी क्रम में आज शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिवर, मलेरिया सलाहकार डॉ.राजेश वर्मा के मार्गदर्शन में फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में क्रियान्वित एंबेड परियोजना के तहत विकासखंड पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेंगू पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
इस अवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर के बीएमओ डॉ.संजीव वर्मा एवं एमआई दिनेश भार्गव ने बताया कि डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जनजागरुकता पखवाड़ा के रुप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वाहक जनित रोग जैसे की डेंगू, मलेरिया, रोग का संक्रमण काल शुरू होने वाला है जिसमें डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक है। वर्षाकाल, मानसून सीजन में इन बीमारियों के फैलने के ज्यादा अवसर होते हैं। जून से इसका प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जाता है जो वर्ष के अंत से कम होने लगता है। डेंगू बुखार, डेंगू नामक वायरस के कारण होता जिसके प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द; त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों हड्डीयों एवं आंख के पीछे दर्द शामिल है इनमें से किसी भी लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी से संपर्क करना चाहिए।. इस कार्यक्रम में एंबेड टीम के सदस्य प्रोग्राम एसोसिएट विवेक झा, और महेश कुमार, रियाज, सतेन्द्र, बंटी, हरगोविंद आदि का योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ