Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : तेंदुपत्ता संग्राहकों ने शिकायत की तो दिन भर बंद रखा सुनाज का फड़

सहरिया क्रांति के दखल के बाद हुआ देर शाम चालू


 शिवपुरी  13 मई 2022


सुनाज के तेंदू पत्ता संग्राहक आदिवासियों ने फड़ पर पचोतरा व 50 की जगह 60 की गड्डी लेने  की शिकायत वनमंडलाधिकारी को की तो  आदिवासियों को सबक सिखाने सुधार की जगह नोडल अधिकारी ने ठेकेदार की धमक से आज दिन भर फड़ बन्द रखा । आदिवासी पत्ता लिए  यहाँ से वहां घुमते रहे ।  तेंदुपत्ता संग्राहकों ने सहरिया क्रांति संयोजक को जब ये समस्या बताई तो उन्होंने विभागीय अधिकारीयों को अवगत कराया जिसके बाद शाम 6 बजकर 17 मिनिट पर फड चालु हुआ । 

तेंदुपत्ता  ठेकेदार सत्ताधारियों से निकटता का नाजायज फायदा उठाकर गरीब मजदूरों के साथ इस तरह की दबंगई कर रहा है । बताया जा रहा है कि पत्ता चोरी के लिए भोपाल से भी जिला अफसरों पर दवाब डालकर अवैध तोर पर पत्ता संग्रहित करने का प्रयास कर रहा है । अशोक आदिवासी ने बताया कि गरीब आदिवासियों को 30 रुपये अधिक का लालच देकर बाला-बाला पत्ता लेना चाह रहा है । भोले भाले सहरिया आदिवासी इसके जाल  में फंस गए तो उन्हें बोनस नहीं मिल पायेगा। सहरिया क्रांति के युवा अध्यक्ष अजय आदिवासी ने कहा है कि सहरिया क्रांति ये सहन नहीं करेगी । फड़ बन्द होने के बाद  ठेकेदार के आदमी अवैध तौर पर पत्ता संग्रहित करते थे लेकिन इस बार भोले भले आदिवासियों को बरगलाकर अभी से फड़ पर जाने से पहले ही पत्ता पाने की तमन्ना रखा है . उन्होंने कहा कि अवैध पत्ता से भरे वाहनों को सहरिया क्रांति रोककर वन विभाग के सुपुर्द करेगी जिससे वाहन राजसात हो .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ