बदरवास थाना इलाके के नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक छह में रहने वाले सुल्तान किरार के घर पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सुल्तान किरार के घर से दो सूटकेस को चोरी करके ले गए। चोरों ने जब सुल्तान किरार के घर पर धावा बोला उस समय घर में कोई नहीं था।
सुल्तान किरार के घर में शादी समारोह है। जिसकी तैयारी को लेकर वह अपने परिवार के साथ गांव गए हुए थे। इस दौरान चोर दो सूटकेस को चोरी करके ले गए। सूटकेस खोल कर देख रहे थे। इसी दौरान पुलिस सायरन की आवाज सुनाई देने लगी। आवाज सुनते ही बदमाश रफुचक्कर हो गए। इसके बाद पुलिस ने मालिक काे बुलाकर उसके सूटकेस सुपुर्द किए।
पुलिस ने जब मौके का मुआयना किया तो दो सूटकेस खुले हुए हाल पड़े हुए थे और सूटकेस में भरा हुआ सामान बिखरा हुआ पड़ा हुआ था। पुलिस का गश्ती वाहन सूटकेस के सामान को सूटकेस में रख कर बदरवास थाना पहुंचा जहां सूटकेस में मिले दस्तावेजों के आधार पर बदरवास के रहने वाले सुल्तान किरार को सूचना देकर बुलाया गया। चूंकि सुल्तान अपने गांव में था जिससे उसे चोरी की सूचना नहीं लग सकी थी। जहां थाने में उपस्थित होकर सुल्तान ने अपने सूटकेस सहित सूटकेस में रखे सामानों की पहचान की पुलिस द्वारा सूटकेस सहित सूटकेस में रखे सभी सामानों को सुल्ताल किरार को सौंप दिया।
0 टिप्पणियाँ