Music

BRACKING

Loading...

श्याेपुर : नपा ने समय रहते प्रबंध नहीं किया ताे बारिश के दौरान मेन बाजार की दुकानों में घुसेगा पानी

 मानसून पूर्व की हलचल शुरू हाेते ही शहर के मेन बाजार क्षेत्र के दुकानदारों की चिंता बढ़ने लगी है। हाेजरी विक्रेता संघ ने शुक्रवार काे नगरपालिका प्रशासन से समय रहते बरसात के पानी की निकासी के लिए समुचित प्रबंध करने की मांग की।

व्यापारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि बरसात के सीजन में हर साल बाजार में दुकानों में पानी भरने के कारण व्यापारी लाखाें रुपए का नुकसान सहते हैं। इस वर्ष नगरपालिका ने पुरानी सब्जी मंडी में नाले का पक्का निर्माण ताे करा दिया है, लेकिन इसमें तकनीकि खामी के कारण पानी का निकास अवरुद्ध हाेता है। सब्जी मंडी के नाले के बगल में सीसी रोड की ऊंचाई बढ़ने के कारण बरसाें पुरानी दुकानों के थड़े नीचे रह गए हैं। हर साल बारिश के साथ ही पूरे मेन बाजार में सब्जी मंडी की गली से लेकर मैन चाैराहा, चूड़ी बाजार की दुकानों में पानी भरने की समस्या आती है।

पिछले कई साल से इस समस्या के कारण दुकानदारों काे भारी हानि हुई है। बारिश के झड़ लगने पर कई दिनाें तक दुकानें बंद रखना मजबूरी हाेती है। इस संबंध में दुकानदार तथा व्यापारी संगठनों की ओर से कई बार आवेदन दिए गए हैं। जिसकी पावती भी व्यापारियों के पास है। लेकिन दुकानदारों की इस समस्या की नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। यदि नगरपालिका प्रशासन से समय रहते पानी की निकासी के जरूरी उपाय नहीं किए ताे इसका खामियाजा दुकानदारों काे आर्थिक नुकसान के ताैर पर उठाना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ