आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के द्वारा क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, गुरुजियों को वरिष्ठता और दिवंगत साथियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए निकाली जा रही पेंशन ध्वज यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष पदम सिंह मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एक मई को विदिशा जिले के बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पेंशन ध्वज यात्रा के साथ पैदल पहुंचा।
किंतु शासन प्रशासन की हठधर्मिता ने धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए पूजा अर्चना करने में रोक लगाई। मुख्यमंत्री के निज सलाहकार चौबे जी द्वारा कहा गया कि आप सब अपने कार्यक्रम को स्थगित कर अपने-अपने घरों को जाएं आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं गंभीर हैं 15 दिवस के अंदर आदेश आदेश जारी हो जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ