श्योपुर के मेला ग्राउंड के पास मंगलवार को तीन साल बाद भी शादी की एलबम नहीं देने की बात को लेकर आरोपी पिता-पुत्र ने फोटोग्राफर और उसकी पत्नि के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है
पुलिस ने जानकारी देते बताया कि फरियादी माता प्रसाद जोशी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन साल पहले उसने आरोपी सुमित मोदी की शादी की फोटोग्राफी की थी। जिसकी एलबम वह नहीं दे पाया और वह मिस हो गई।
लेकिन आरोपी सुमित और उसके पिता लगातार उसे परेशान कर रहे थे। मंगलवार को आरोपी सुमित और उसके पिता ने उसे मेला ग्राउंड के पास रोक लिया और उसके साथ विवाद करने लगे। साथ ही फरियादी और उसकी पत्नि आरती के साथ आरोपीगणों ने लात घूंसो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी।
वहीं पुलिस ने मामले में आरोपीगणों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ