शराब लेने उतरा और ऑटो गायब
दरअसल सोमवार को दोपहर में शहर के माधव मंडपम के सामने एक ऑटो चालक मुकेश जादौन अपने ऑटो (एमपी 31 आर 0219) को खड़ा कर शराब ठेके पर शराब खरीदने के लिए चला गया। इसी बीच उसका ऑटो चोरी हो गया। मामले की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए चोरी गए ऑटो को बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी अंशुल अरोरा ने बताया कि एफसीआई गोदाम के सामने रहने वाले मुकेश ने ऑटो चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को दी गई। उन्होंने जिले के सभी थानों क्षेत्रों की सीमाओं पर नाकेबंदी करने के निर्देश दिए।
मुखबिर की सहायता से पकड़ाया आरोपी
पुलिस टीम को सक्रिय किए गए मुखबिरों ने जानकारी दी कि ब्लॉक काॅलोनी में रहने वाले हंसराज बैरवा को एक ऑटो के साथ देखा गया हैं। जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर उठाया और उससे पूछताछ में चोरी की घटना को कबूल करते हुए उससे ऑटो भी बरामद कर लिया।
पुलिस की सख्त पेट्रोलिंग से जाल में फंसा आरोपी
शहर के माधव मंडपम के पास से दिनदहाड़े ऑटो चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी इन दिनों पुलिस की सख्त पेट्रोलिंग के चलते जाल में फंस गया। क्योंकि चोरी करने के बाद आरोपी ऑटो को शहर से बाहर ले जाने की कोशिशों में जुटा था, लेकिन वह जिस रास्ते से गुजर रहा था वहां पुलिस गश्त कर रही थी। देर शाम थक हारकर उसने ऑटो को नागदा रोड नहर के किनारे छोड़कर घर आकर चुप होना ही मुनासिब समझा। लेकिन वह मुखबिर की टिप पर पकड़ा ही गया
0 टिप्पणियाँ