Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : बुढ्दा के गिर्राज शर्मा ने की ग्रामीणों से लाखों की ठगी

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम अमरपुर और रामनगर के ग्रामीणों के साथ गिर्राज शर्मा ने  टूरिस्ट के सपने दिखाकर लोगों से ₹5000 से लेकर ₹7000 वसूले है  तय दिनांक  अनुसार  गाड़ी भेजने का वादा भी किया ग्रामीणों को आनन-फानन में शक हुआ और गिर्राज शर्मा को कॉल किया कॉल नहीं लगने पर शंका और बढ़ती रहे इसी के चलते ग्रामीणों ने गिर्राज शर्मा का पता ठिकाना पूछने का प्रयास किया पूछते पूछते ग्रामीण गिर्राज शर्मा के गांव बुढ्दा मैं पहुचे पहुंचे और गिरा शर्मा के घर जाकर उसके पिता जी से बात की लेकिन पिताजी के तीखे तेवर में बोलते हुए कहा कि मेरे लड़के से कोई सरोकार नहीं है वह इस तरह की कई बार हरकत कर चुका है। ग्रामीण चुपचाप वापस अपने घर चलते बने कुछ समय बाद कॉल उठाने में आकर सारा घटनाक्रम बताया और मौखिक रिपोर्ट दर्ज की






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ