Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : अबैध शराब माफिया के खिलाफ थाना बामौरकलां की कार्यवाही



संवादता अजय शर्मा

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं श्रीमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री देवेन्‍द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में अबैध शराब माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में दिनांक 22.05.2022 को थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेई के नेतृत्‍व में सउनि0 रंगलाल मेर, प्रआर0 15 रघुवीर सिंह पाल मय आर0 895 राधेश्याम जादौन, म0आर0 434 अपर्णा व्दिवेदी, आर0चा0 1029 मोहित शर्मा, आर0 568 सुनील कुमार योगी, आर0 598 अर्जुन जाट द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर से कंजर डेरा शांतिनगर बामौरकलां से एक महिला के कब्‍जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब दो केनों में 30, 30 लीटर कुल 60 लीटर कीमती 6000 रूपये की जप्‍त की गई है। एवं मौके पर से 12 ड्रम गुड लाहन नष्‍ट किया व मौके पर भट्टी नष्‍ट की गई जिसकी कीमत 15000 रूपये होगी। धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामौरकलां पुनीत वाजपेई, सउनि0 रंगलाल मेर, प्रआर0 15 रघुवीर सिंह पाल मय आर0 895 राधेश्याम जादौन, म0आर0 434 अपर्णा व्दिवेदी, आर0चा0 1029 मोहित शर्मा, आर0 568 सुनील कुमार योगी, आर0 598 अर्जुन जाट के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ