श्योपुर शहर के पाली रोड पर स्थित मीणा छात्रावास में शनिवार को ओबीसी महासभा ने प्रेस वार्ता आयोजित की इस मैं ओबीसी महासभा के पद अधिकारियों ने बाताया कि सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण को लेकर ओबीसी के साथ धोखा कर रही है
सरकार ने हमारा (OBC) का पक्ष मजबूत नही रखा ,
ओबीसी के पद अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश मैं ओबीसी के साथ bjp ने धोखा दिया है क्यों कि हमारे जिले मे हमको जनपद की एक भी सीट नही मिली प्रदेश मैं पहले तो 14% आरक्षण था वह भी अब बीजेपी ने खत्म करवा दिया है
ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों में भारी आक्रोश है
हु इस महासभा से पदाधिकारियों ने बीजेपी के सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब हम बीजेपी का डटकर विरोध करेंगे
क्योंकि bjp की दोहरी राजनीति अब हमारे समझ में आती है , छत्तीसगढ़ में तो वह ओबीसी आरक्षण को 27 फीसदी करने की लड़ाई लड़ रही है और मध्य प्रदेश से 14% आरक्षण ओबीसी का खत्म कर दिया
इसलिए अब ओबीसी महासभा रविवार को दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विरोध करेगी। पंचायत-जनपद और जिला के भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का बहिष्कार करेंगे।
0 टिप्पणियाँ