Music

BRACKING

Loading...

MP : आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा ने सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी करेंगे bjp का विरोध

 


श्योपुर शहर के पाली रोड पर स्थित मीणा छात्रावास में शनिवार को ओबीसी महासभा ने प्रेस वार्ता आयोजित की इस मैं ओबीसी महासभा के पद अधिकारियों ने बाताया कि सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण को लेकर ओबीसी के साथ धोखा कर रही है

सरकार ने हमारा (OBC)  का पक्ष मजबूत नही रखा  , 

ओबीसी के पद अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश मैं ओबीसी के साथ bjp ने धोखा दिया है क्यों कि हमारे जिले मे हमको जनपद की एक भी सीट नही मिली  प्रदेश मैं पहले तो 14% आरक्षण था वह भी अब बीजेपी ने खत्म करवा दिया है

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों में भारी आक्रोश है

 हु इस महासभा से पदाधिकारियों ने बीजेपी के सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब हम बीजेपी का डटकर विरोध करेंगे

क्योंकि bjp की दोहरी राजनीति अब हमारे समझ में आती है , छत्तीसगढ़ में तो वह ओबीसी आरक्षण को 27 फीसदी करने की लड़ाई लड़ रही है और मध्य प्रदेश से 14% आरक्षण ओबीसी का खत्म कर दिया

इसलिए अब ओबीसी महासभा रविवार को दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का विरोध करेगी। पंचायत-जनपद और जिला के भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का बहिष्कार करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ