श्योपुर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने जिले के तीन थानों में प्रभारियों के तबादले करते हुए 7 पुलिस कर्मियों अधिकारीयो को थाने वदले
श्योपुर एसपी ने आदेश जारी करते हुए सेसईपुरा थाना प्रभारी रीना सोलंकी को कराहल थाने में भेजा गया है। जिनके स्थान पर थाना कोतवाली से उप निरीक्षक नरेंद्र राजपूत को सेसईपुरा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं, थाना प्रभारी अगरा प्रदीप शर्मा को मानपुर थाने भेजकर उनके स्थान पर थाना मानपुर के का.उ.नि. प्रेमसिंह यादव को थाना प्रभारी अगरा बनाया है। इसी क्रम में थाना प्रभारी औछापुरा के रूप में थाना कराहल से उप निरीक्षक योगेंद्र नाथ शर्मा को भेजा है।
इसके अलावा थाना रघुनाथपुर से सहायक उप निरीक्षक दाताराम को थाना देहात, थाना विजयपुर से का.स.नि. दिलीप शर्मा को थाना बड़ौदा में भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ