मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सैयद आजाद अली को आज शहडोल पुलिस ने ओमती पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आजाद अली की गिरफ्तारी इनोवा कार में नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी के मामले से जुड़ी है।
ओमती पुलिस ने बताया कि वर्ष 2020 में शहडोल के खैरहा थाना क्षेत्र में इनोवा कार में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत करीब 13 लाख 50 हजार रुपए थी। जिस इनोवा कार में अवैध शराब पकड़ी गई थी, उसमें नंबर एमपी 21 बीए 1105 लिखा हुआ था। पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ कि इनोवा कार में जो नंबर लिखा हुआ था, वह फर्जी है, जबकि असली नंबर एमपी 20 एचए 8900 है, जो जक्शन होटल के नाम पर दर्ज है।
पुलिस ने आगे तफ्तीश की तो पता लगा कि वाहन एक अनुबंध के तहत भाजपा नेता सैयद आजाद अली को दे दिया गया था। शहडोल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था| इसी में वाहन मालिक के रूप में सैयद आजाद अली को गिरफ्तार कर शहडोल ले जाया गया है।
0 टिप्पणियाँ