Music

BRACKING

Loading...

MP : पंचायत चुनाव की वोटिंग कहां-कहां ओर कैसे पुरी जानकारी



मप्र मै पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गई है  चुनाव तीन चरणों में- 25 जून, 1 जुलाई, 8 जुलाई को होंग इसी के साथ  इसवार मतदान बैलेट पेपर से होगा, तथा नतीजे- 14-15 जुलाई को आएंगे
  ओर एक जून तक नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा भी हो सकती है, इसलिए 5 दिन शहरी क्षेत्रों में आचार संहिता नहीं रहेगी

 91 पंचायतों में चुनाव बाद में होंगे

इस बार पंचायत चुनाव 16 मार्च 2022 के परिसीमन के हिसाब से होंगे।
अभी 52 हजार से ज्यादा गांवों के 3.93 करोड़ वोटर चुनेंगे 394293 पंचायत प्रतिनिधि।
91 पंचायतों का कार्यकाल नवंबर में खत्म होगा, इसलिए इनके चुनाव बाद में होंगे।
चुनाव 4 लाख 25 हजार मतदानकर्मी कराएंगे। वोटर को 23 पहचान पत्रों में से एक लाना होगा।

पंचायत चुनाव किनका होना है

875 जिला पंचायत सदस्य
6771 जनपद सदस्य
22921 सरपंच
363726 पंचू के लिए

पहला चरण

25 जून को पांच जिलों के 115 जनपद पंचायतों, 8402 ग्राम पंचायतों के 27049 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। 1, 49, 23,165 वोटर।

वोटिंग कहां-कहां

भोपाल- फंदा, बैरसिया
इंदौर- महू, सांवेर, इंदौर, देपालपुर
ग्वालियर- मुरार, भितरवार, घाटीगांव, डबरा ब्लॉक
नरसिंहपुर- गोटेगांव, करेली, नरसिंहपुर, चावरपाठा, बाबई चीचली, साईखेड़ा ब्लॉक
हरदा।

दूसरा चरण

1 जुलाई को आठ जिलों के 106 जनपद पंचायतों, 7661 ग्राम पंचायतों के 23988 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। 1,31,44027 वोटर।

वोटिंग कहां-कहां

झाबुआ, बुरहानपुर, जबलपुर, दतिया, देवास, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया।

तीसरा चरण

8 जुलाई को 39 जिलों की 92 जनपद पंचायतों, 6649 ग्राम पंचायतों में 20606 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। 1,13,11310 वोटर।

वोटिंग कहां-कहां

राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, खरगोन, खंडवा, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर, भिंड, श्योपुर और मुरैना।

चुनाव परिणाम दो दिन

14 जुलाई- पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के नतीजे आएंगे।
15 जुलाई- सिर्फ जिला पंचायत सदस्य के परिणाम आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ