Music

BRACKING

Loading...

श्योपुर : SDM ने की जांच ग्रमीणों को नही मिल रहा राशन , ना दुकान मैं स्टॉक

 

विजयपुर के बरदुला गांव में ग्रामीणों को राशन वितरण नही हो रहा था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम नीरज शर्मा से शिकायत की। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर को लेकर एसडीएम सोमवार को उचित मूल्य दुकान पर पहुंचे। यहां सेल्समैन ने रजिस्टर तक नही दिखाया। इसके बाद उक्त दुकान को सील कर दिया गया। विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा से बरदुला के ग्रामीणों ने शिकायत की उचित मूल्य दुकान का सेल्समैन उनके साथ बदसलूकी करता है और राशन भी नही देता है
प्रैल-मई माह का राशन उसने वितरित नही किया है और मनमानी कर रहा है। इस पर एसडीएम नीरज शर्मा सोमवार को फूड अधिकारियों के साथ बरदुला गांव में उचित मूल्य दुकान पर जांच के लिए पहुंचे। यहां उससे रजिस्टर में अप्रैल-मई का स्टॉक दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन सेल्समैन विजय रावत ने यह कहते हुए रजिस्टर नही दिखाया कि उसके पास रजिस्टर ही नही है और वह विजयपुर रखा हुआ है। इसके बाद मौका पंचनामा बनाते हुए फूड अधिकारी ने दुकान को सील कर दिया ताकि स्टॉक की गड़बड़ी को रजिस्टर उपलब्ध होने के बाद पकड़ा जा सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ