बिर्रा में मयाराम एएबी सिनेप्लेक्स का शुभारंभ)
बिर्रा - आज के आधुनिक युग में लोगों का मनोरंजन का एकमात्र साधन मोबाइल है और सभी मोबाइल पर ही अपनी दिनचर्या व्यतित कर रहें हैं।लेकिन बिर्रा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में सिनेमाघर का शुभारंभ करने का जो साहसिक कदम भारद्वाज परिवार ने उठाया है हम उनके इस सराहनीय पहल के लिए बधाई देते हैं। उक्त बातें बिर्रा में मयाराम सिनेप्लेक्स टाकिज का शुभारंभ करते हुए जिला जांजगीर चांपा के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कही।उन्होंने फीता काट कर श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिला जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ ठा. गजेन्द्र सिंह, बिलासपुर एसडीएम टी आर भारद्वाज,लाल रेवती रमण सिंह,जनपद प्रतिनिधि एकादशिया साहू, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान, मनोज कुमार तिवारी,जेई बम्हनीडीह श्री जांगड़े,ठा गोपी कुमार सिंह,अली बक्स,रामदास वैष्णव,गुलाबुद्धीन खान,विनोद खुंटे, जितेन्द्र तिवारी, डॉ उमेश दुबे,चित्रभानू पांडेय,सुरेश कर्ष, जगदीश बंजारे,एकांश,नवीन सराफ,कमलेश कश्यप,अमजद मेमन,देवप्रसाद भारद्वाज,हीराराम बंजारे, अधिवक्ता लक्ष्मी बंजारे, राजकुमार कश्यप,बिर्रा थाना प्रभारी पुष्पराज साहू,श्री मरावी,अमित भारद्वाज सहित परिवार के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर फिल्म केजीएफ 2 फिल्म का आनंद सभी उपस्थित लोगों ने लिया।
0 टिप्पणियाँ