Music

BRACKING

Loading...

*बालिकाओं का राह होगी आसान -प्राचार्य*

 (शासकीय डीडीएस स्कूल बिर्रा में नि:शुल्क साईकील वितरण)



बिर्रा - शासकीय डीडीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9 वीं की छात्राओं को नि:शुल्क साईकील वितरण किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य तोषण तिवारी ने कहा कि आज विद्यालय के 63 बालिकाओं को नि शुल्क साईकील वितरण किया गया।इससे अब बालिकाओं को विद्यालय आने जाने में राह आसान होगी और समय पर विद्यालय पहुंचने में सुविधा होगी।छात्राएं भी साइकिल पाकर बहुत खुश दिखी।इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि एकादशिया साहू,सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान,देवचंद यादव,जितेन्द्र तिवारी, स्वीकृति मंच प्रभारी डॉ उमेश कुमार दुबे,ब्या.मनोज तिवारी,लिपिक रामनारायण थवाईत, व्याख्याता उमाशंकर मरकाम,रितूराज भैना,सतीष कुमार मैत्री,नर्मदा पटेल, सेवानिवृत्त के आर कश्यप सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाएं और अविभावक उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ