प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। वृक्षों के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए एवं उनकी देखरेख करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर उत्सव एवं खुशी के पल पर प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए ऐसा अभियान चलाने की आवश्यकता है।
जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि हमें विकास की अंधी दौड़ में ना दौड़ते हुए पोषणीय विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। साथ ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक संतुलित पर्यावरण को उपहार में दे सके जैसा कि हमें हमारे पूर्वजों ने दिया है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री शैलेश अवस्थी ने बताया कि वृक्षारोपण विषय जाति धर्म वर्ग क्षेत्र आदि से परे है एवं प्राण वायु के लिए एकमात्र आधार है इसलिए हमें समन्वित रूप से आंदोलन के तौर पर वृक्षारोपण करना और उनका संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर श्री शैलेंद्र समाधिया ने न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ की ओर से वृक्षारोपण कराने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री श्रीकांत गोयल प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री पवन कुमार संखवार, पंचम जिला न्यायाधीश श्री अमित कुमार गुप्ता, सप्तम जिला न्यायाधीश, श्री सज्जन सिंह सिसोदिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती श्वेता मिश्रा जिला रजिस्ट्रार , सुश्री नेहा प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनीता कोरी न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी सचिव अभिभाषक संघ श्री पंकज आहूजा अधिवक्ता श्री ओपी भार्गव श्री रवि सोनी फिजिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री वीरेंद्र वर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेंद्र कुमार जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन फिजीकल कॉलेज की ओर से श्री आरके सिंह ने किया। इस अवसर पर सीनियर पीटीआई श्री शकील खान सलामत खान, श्रीमती मीना मित्तल सहित समस्त स्टाफ एवं पैरा लीगल वालंटियर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कल कॉलेज परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
0 टिप्पणियाँ